किसी आध्यात्मिक पुरुष या विशेष व्यक्ति को गरिमा प्रदान करने और सम्मान देने के लिए उसके नाम के आगे श्री लिखने का प्रचलन है। श्री की उत्पत्ति और अस्तित्व के संदर्भ में वेद, पुराण, उपनिषदों और किंवदंतियोंमें अलग-अलग व्याख्या दी गई है। कहीं लक्ष्मी को श्री कहा गया है, तो कहीं अलग-अलग होते हुए एक होने की बात कही गई है।
Showing posts with label जीवन ज्योतिष. Show all posts
Showing posts with label जीवन ज्योतिष. Show all posts
Saturday, May 7, 2011
Friday, May 6, 2011
Monday, April 11, 2011
यदि मन भटकता है तो, सोमवार को अपनाएं ये टिप्स
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक मात्र चंद्र ऐसा ग्रह है तो बहुत तेज गति से चलता है। चंद्र मात्र ढाई दिन ही एक राशि में रुकता है। इसके चंचल स्वभाव के कारण इसे मन का देवता भी कहा जाता है। चंद्र हमारे मन को पूरी तरह प्रभावित करता है। यदि चंद्र नीच का या अशुभ फल देने वाला हो तो व्यक्ति पागल भी हो सकता है। चंद्र विपक्ष में होने पर व्यक्ति कोई भी निर्णय ठीक से नहीं कर पाता। मन भटकता रहता है। किसी भी कार्य को लगन से नहीं कर पाता। यदि आपको भी निर्णय लेने में काफी समय लगता है या सही निर्णय नहीं ले पाते है तो आपको यह उपाय करने चाहिए:
- - प्रति सोमवार भगवान शिव की विशेष पूजा करें
- - प्रतिदिन शिव पर जल चढ़ाएं।
- - प्रति सोमवार छोटी कन्याओं को दूध का सेवन कराएं।
- - प्रति सोमवार बबूल के पेड़ की जड़ों में दूध चढ़ाएं।
- - पीपल को रोज जल चढ़ाएं।
- - सोमवार को सफेद गाय का दान करें।
- - सोमवार को सफेद गाय को गुड़, चावल आदि खिलाएं।
- - सोमवार नदी में चांदी का सिक्का प्रवाहित करें।
- - अपने साथ हमेशा एक चांदी का सिक्का रखें।
- - चंद्र से संबंधित दान स्वीकार न करें।
- - गरीबों को दूध दान में दें।
- - आपकी कुंडली किसी ज्योतिषी को दिखाकर परामर्श लें।
Subscribe to:
Posts (Atom)