पर्व त्यौहार
मई सन् 2011
व्रत एवं पर्व
1 मई: मासिक शिवरात्रि व्रत, अक्कलकोट के श्रीस्वामी समर्थ जी महाराज की महासमाधि तिथि (महाराष्ट्र), श्रमिक दिवस,
2 मई: श्राद्ध की अमावस, सोमवती अमावस्या पर्वकाल प्रात: 10.23 बजे से, सोमवारी व्रत (मिथिलांचल), पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन)
3 मई: स्नान-दान की वैशाखी अमावस्या, भौमवती अमावस, गंगा-स्नान करोड़ों सूर्यग्रहणतुल्य फलदायक, शुकदेव मुनि जयंती, पंचकोसी-पंचेशानि यात्रा पूर्ण (उज्जयिनी), सौर ऊर्जा दिवस, अन्तर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस
4 मई: नवीन चन्द्र-दर्शन, महर्षि पाराशर जयंती, देवदामोदर तिथि (असम)
5 मई: परशुराम जयंती (प्रदोषकालीन तृतीया में)
6 मई: अक्षय तृतीया (आखा तीज), चंदनयात्रा (वैष्णव), श्रीबांकेबिहारी के वार्षिक चरण-दर्शन (वृंदावन), मातंगी महाविद्या जयंती, त्रेतायुगादि तिथि, त्रिलोचन-दर्शन (काशी), वर्षी तप पारणा (श्वेत.जैन), रोहिणी व्रत (जैन), मोतीलाल नेहरू जयंती
7 मई: वरदविनायक चतुर्थी व्रत, रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती, बगलामुखी जयंती (दतिया)
8 मई: आद्य शंकराचार्य जयंती, आद्य शंकर संवत् 2518 प्रारंभ, सूरदास जयंती 533 वीं, श्रीरामानुजाचार्य जयंती (दक्षिण भारत), रेडक्रास दिवस, स्कन्द (कुमार) षष्ठी व्रत, Mother’s Day
9 मई: श्रीरामानुजाचार्य षष्ठी (उत्तर भारत), चंदनषष्ठी (बंगाल), व्यतिपात महापात प्रात: 1.50 से सायं 5.11 तक, गोपालकृष्ण गोखले जयंती
10 मई: श्रीगंगा सप्तमी-गंगा जयंती, विजया सप्तमी (जम्मू-कश्मीर)
11 मई: श्रीदुर्गाष्टमी व्रत, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत, बगलामुखी महाविद्या जयंती, बुधाष्टमी पर्व, सीतानवमी व्रतोत्सव (मिथिलांचल), मैथिली दिवस
12 मई: जानकी नवमी व्रत (वैष्णव), त्रिचूर पोरम् (केरल), परिचारिका दिवस
13 मई: मोहिनी एकादशी व्रत (स्मार्त), मीनाक्षी कल्याणम् (द.भा.), श्रीमहावीर स्वामी कैवल्य-ज्ञान कल्याणक (जैन), श्रीहित हरिवंशचंद्र जयंती, हिताब्द 538 प्रारंभ
14 मई: मोहिनी एकादशी व्रत (वैष्णव), लक्ष्मीनारायण एकादशी (उड़ीसा), परशुराम द्वादशी, रुक्मिणी द्वादशी, मधुसूदन द्वादशी, श्यामबाबा द्वादशी
15 मई: प्रदोष व्रत, विश्व परिवार दिवस, वृष-संक्रान्ति प्रात: 9.50 बजे, संक्रान्ति-पुण्यकाल सूर्योदय से प्रात: 9.50 बजे तक, कल्पवास पूर्ण (हरिद्वार), पूजा-संकल्प में ‘ग्रीष्म ऋतु’ का उच्चारण प्रारंभ
16 मई: श्रीनृसिंह चतुर्दशी व्रत, श्रीनृसिंहावतार जयंती, ओंकारेश्वर दर्शन-यात्रा, छिन्नमस्ता महाविद्या जयंती, आद्य शंकराचार्य कैलास-गमन, श्रीगणेश चतुर्दशी (जम्मू-कश्मीर), पूर्णिमा व्रत, श्रीसत्यनारायण व्रत-कथा
17 मई: स्नान-दान की वैशाखी पूर्णिमा, बुद्ध पूर्णिमा, बुद्ध परिनिर्वाण सम्वत् 2555 प्रारंभ, पीपल पूनम, श्रीराधारमणदेव-प्राकट्योत्सव (वृंदावन), गंधेश्वरी पूजा (बंगाल), वृंदावन-विहार, कूर्मावतार जयंती, शिप्रा-स्नान (उज्जयिनी), पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन), वैशाख-स्नान समाप्त, अहिल्याबाई जयंती
18 मई: जिनवर व्रत प्रारंभ (जैन), संग्रहालय दिवस
19 मई: देवर्षि नारद जयंती, वृंदावन-परिक्रमा, वन-विहार
20 मई: संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत
21 मई: आनन्दमयी चतुर्थी, सूर्य सायन मिथुन में दिन 2.52 बजे, वैधृति महापात प्रात: 5.17 से दिन 1.40 तक
22 मई: ज्येष्ठा देवी महायज्ञ एवं जीठयार यात्रा (श्रीनगर-कश्मीर)
24 मई: कालाष्टमी व्रत
25 मई: शीतलाष्टमी-बसौड़ा, त्रिलोचनाष्टमी (बंगाल), बुधाष्टमी, नवतपा प्रारंभ, आल्हा जयंती, रासबिहारी बोस जयंती
27 मई: पं. नेहरू स्मृति दिवस
28 मई: अपरा (अचला) एकादशी व्रत, जलक्रीड़ा एकादशी (उड़ीसा), भद्रकाली
ग्यारस (पंजाब), वीर सावरकर जयंती
30 मई: सोम-प्रदोष व्रत, वटसावित्री व्रत प्रारंभ
31 मई: मासिक शिवरात्रि व्रत, सावित्री चतुर्दशी, फलहारिणी कालिका पूजा
No comments:
Post a Comment